झांसी महानगर:इंडो एथलेटिक सोसाइटी के 100 साइकिलिस्ट पुणे से अयोध्या के लिए निकले, झांसी पहुंचे, जहां रोटरी क्लब ऑफ झांसी रानी के सदस्यों ने उनका स्वागत किया।

झांसी! इंडो एथलेटिक सोसाइटी के 100 साइकिलिस्ट पुणे से अयोध्या के लिए निकले, जिन्होंने आज झांसी में अपनी यात्रा के दौरान कियारा ओसिस गार्डन में निःशुल्क विश्राम किया। जहां रोटरी क्लब ऑफ झांसी रानी और बंसल हॉस्पिटल के सदस्यों ने उनका स्वागत किया और उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए रोटरी क्लब झांसी रानी के अध्यक्ष एवं बंसल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. मयंक बंसल ने साइकिलिस्टों को हरी झंड़ी दिखाकर आगे की यात्रा के लिए रवाना किया। इस अवसर पर डॉ. मयंक बंसल ने कहा, “हमें साइकिलिस्टों का स्वागत करने का अवसर मिला है। यह एक अद्भुत अनुभव है और हमें गर्व है कि हम उनकी यात्रा में सहायक हो सके साइकिलिस्टों ने झांसी में अपनी यात्रा के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों से मुलाकात की और उन्हें अपने संदेश के बारे में बताया साइकिलिस्टों की टीम आज झांसी से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी, जहां वे राम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सचिव रो .यश चावला ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस कार्यक्रम में I A S अधिकारी गजानन खेरे ,अजीत पाटिल , गणेश भुजवल ,रो. राहुल रिछारिया आदि लोग उपस्थित रहे।

 

Share