अजब धाम पंहुचे कलेक्टर श्री कोचर और पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी
अधिकारियों के साथ लिया व्यवस्थाओ का जायजा
संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के साथ अजब धाम पँहुचे। अजब धाम में दर्शन कर छोटे सरकार से मुलाकात की, अजब धाम में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्थाओं के मद्देनजर अधिकारियों और आयोजन कमेटी सदस्यों से चर्चा की। आयोजन स्थल पर कथा पंडाल, यज्ञ शाला, पार्किंग आदि का जायजा लेकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अमले को दिये।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा अजबधाम फतेहपुर में 20 फरवरी से लेकर 3 मार्च 2025 तक बड़ा आयोजन किया जायेगा, जिसमें यज्ञ, कथा, एक बड़ा वृहद आयोजन दमोह जिले की धरती पर हो रहा है। इस आयोजन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों इस दृष्टि से आज पुलिस अधीक्षक के साथ यहाँ का भ्रमण किया है। आयोजन समिति के सभी सदस्य और छोटे सरकार महाराज जी, इन सभी से चर्चा हुई, सभी अधिकारीगण, एस.डी.एम., एस.डी.ओ.पी. और सीईओ जनपद, सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सभी विषयों के ऊपर चर्चा उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि यह जो पूरा 10 दिवसीय आयोजन पूरे निर्विघ्न, शांतिपूर्ण और बहुत अच्छे तरीके से संपन्न हो सके।
कलेक्टर श्री कोचर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अजब धाम में आयोजन के दौरान दमकल ,साफ सफाई, बिजली व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारी को दूरभाष पर निर्देश दिए कि यहां ट्रांसफार्मर से कनेक्शन की जांच कर लाइट के लोड सेटिंग और अमले की तैनाती करते हुये नियमित ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान एक अस्थायी अस्पताल जिसमें स्वास्थ्य अमले की उपस्थिति, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री कोचर ने अधिकारियों से कहा पूरे जिले में बड़े कार्यक्रम हो रहे लिहाजा आवश्यकता अनुसार सागर और आसपास के जिलों से भी संसाधन जुटाए, बांदकपुर से बेरिकेड्स अजब धाम पँहुचाने की भी बात कही।
धार्मिक आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा करते हुये आयोजन समिति के गोपाल पटेल ने जानकारी दी, कि 20 फरवरी से 2 मार्च तक जै-जै सरकार वार्षिक महोत्सव 2025 के आयोजन में प्रतिदिन 8 से 10 हजार से अधिक की संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे समापन कार्यक्रम में यह संख्या अधिक भी होगी, आयोजन के लिए पेयजल, साफ सफाई, परिसर में बैठक व्यवस्था, पार्किंग और बिजली आदि की व्यवस्था की गई है।
अजब धाम वासियों ने कलेक्टर से मांग रखी की आयोजन के दौरान गांव की शराब दुकान बंद रहे, जिस पर कलेक्टर ने जिला आबकारी अधिकारी को दूरभाष पर आवश्यक कार्यवाही करते हुये हुये 1 और 2 मार्च को शराब दुकान बंद रखने के निर्देश दिए।
हेलीपैड स्थल का निरीक्षण
कलेक्टर श्री कोचर और पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने रजपुरा मार्ग पर हेलीपैड स्थल का जायजा लिया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित के निर्देश दिए।