राजकीय रेलवे पुलिस अनुभाग झाँसी
दिनांकः17.11.2024
थाना जीआरपी झाँसी द्वारा परिवार से बिछड़े 01 लड़के को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
झांसी। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ, प्रकाश डी के आदेशानुसार, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज, राहुल राज के मार्गदर्शन, विपुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी के निर्देशन में, नईम खाँन मंसूरी पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी के निकट पर्यवेक्षण में थाना जीआरपी झाँसी की टीम द्वारा आज दिनांक 17.11.2024 को उक्त गुमशुदा लड़के के मौसा निवासी- रतिया मार्ग संगम विहार नई दिल्ली ने उपस्थित थाना आकर एक किता प्रार्थना पत्र बावत साडू के लड़के सूरज कुमार उम्र करीब 22 वर्ष दिनांक 11.11.2024 को कुशीनगर से ट्रेन के माध्यम से मुम्बई जाते समय रेलवे स्टेशन झाँसी पर ट्रेन बदलने के कारण गुम हो जाने के सम्बन्ध में दाखिल किया । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त गुमशुदा लड़के को रेलवे स्टेशन झाँसी से बरामद कर परिजन के सुपुर्द किया गया परिजन द्वारा थाना जीआरपी झाँसी का किया धन्यवाद ।
बरामद करने वाली पुलिस टीमः-
1-उ0नि0 श्री अशोक कुमार थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी ।
2-हे0का0 मो0 शोएब थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी ।
3-का0 राहुल दुबे थाना जीआरपी झाँसी अनुभाग झाँसी ।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।