कांकेर । जिले के सभी विकास खंडों में संचालित कन्या छात्रावास व आश्रम हेतु अनुसूचित जनजाति वर्ग के महिला हितग्राहियों से स्टाफ नर्स के 07 पदों पर संविदा भर्ती के लिए 16 अगस्त को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय कांकेर में प्रातः 11 से दोपहर 12.30 बजे तक वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए पंजीयन किया जाएगा तत्पश्चात वॉक-इन-इंटरव्यू होगा। इच्छुक आवेदक अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज एवं अनुभव सहित उक्त कार्यालय में निर्धारित समय पर उपस्थित होकर वॉक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित हो सकते है। निर्धारित तिथि व पंजीयन समय के उपरांत वॉक-इन-इंटरव्यू हेतु आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।
Share