सपा से शीलू यादव बनाए गए टीकमगढ़ विधानसभा के उम्मीदवार, त्रिकोणीय संघर्ष के बनें आसार
भय, अभाव और भ्रष्टाचार से जनता को मुक्ति दिलाना पहली प्राथमिकता-संजय यादव
समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार घोषित होने पर जताया पार्टी और जनता का आभार
शीलू यादव ने बताया है कि विधानसभा टीकमगढ़ की जनता ने पिछले पांच सालों में भ्रष्टाचार और भय का जो दंश झेला है, उससे क्षेत्र की जनता को मुक्त करना पहली प्राथमिकता होगी। क्षेत्र की जनता अभाव में जीती रही और अन्याय का बोलबाला रहा। इन तमाम खामियों से जनता को छुटकारा दिलाना और एक बेहतर प्रशासन तथा अच्छी सरकार के सपने को समाजवादी पार्टी पूरा करने का भरोसा जनता को दिलाया जायेगा। साथ ही कहा कि उनका चुनाव जनता लड़ेगी और यदि आशीर्वाद मिला, तो जनता ही क्षेत्र की विधायक होगी। यह बात फोन से हुई चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार संजय यादव शीलू ने कही। बताया जाता है कि उन्हें काफी इंतजार के बाद जारी हुई समाजवादी पार्टी की सूची में टीकमगढ़ विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया है। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बनाए जाने पर संजय यादव शीलू ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही सपा नेता दीपनारायण यादव, पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटैल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, वह उसे पूरा करने में किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ेंगे। आपको शीलू यादव के बारे बता दें कि शीलू यादव का जन्म रमेश प्रसाद यादव के यहां 5 नवम्बर 1980 को हुआ। वह समाजसेवा के साथ ही राजनीति में काफी लंबे समय से सक्रिय बने हुए हैं। उन्होंने वर्ष 2009 में पहला चुनाव टीकमगढ़ नगर के वार्ड नंबर 18 से लड़ा। उस समय वह कांग्रेस पार्टी में सक्रिय रहे। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस छोडक़र समाजवादी पार्टी का दामन थामा और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह से काफी प्रभावित रहे। उनके बताए रास्ते पर चलकर वह क्षेत्र में समाजसेवा करते रहे। श्री यादव मध्यप्रदेश में यादव महासभा के प्रदेश महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए यादव समाज की उन्नति के लिए लगातार परिश्रम करते रहे। बताया गया है कि समाजवादी पार्टी में वह वर्ष 2013 में शामिल हुए। समाजवादी पार्टी में वह लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष भी रहे। उन्होंने वाहनी के साथ ही जिले में समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सक्रियता दिखाई। इस बार उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दावेदारी की। समाजवादी पार्टी द्वारा जारी सूची में उन्हें टीकमगढ़ विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया है। श्री यादव के बारे में जहां तक कहा जाता है कि वह अन्याय के खिलाफ हमेशा गरीबों के साथ खड़े रहे। हाल ही में रेस्ट हाउस में लगाई गई एक प्रतिमा का उन्होंने खुलकर विरोध किया था। । कहा है कि उनका चुनाव क्षेत्र की जनता ही लड़ेगी और वह ही जीतेगी। यदि वह चुनाव जीतेंगे, तो यह जीत भी जनता की होगी। स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर वह जनता के बीच चुनाव मैदान में जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के कारण त्रस्त हो चुकी है। उसका भरोसा अब कांग्रेस और बीजेपी पर नहीं रहा है। जनता के साथ छलावा करने वाली पार्टियों से अब मुक्ति का समय आ गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलेगा और उन्हें सेवा का अवसर मिलेगा। मुझसे हुई चर्चा के दौरान शीलू यादव ने कहा कि जनता अब जागरूक हो चुकी है। उसे मालिक नहीं, सेवक चाहिए और वह जनता के बीच सेवा के लिए जाकर आशीर्वाद लेंगे। यहां बता दें कि अब तक समाजवादी पार्टी को लेकर टीकमगढ़ विधानसभा में कई तरह के कयास लगाए जाते रहे हैं। उनकी उम्मीदवारी के साथ ही सभी तरह के कयासों को विराम लग चुका है। उन्होंने कहा है कि अब तक वह जनता के सुख-दु:ख में साथ रहे हैं और आगे भी रहेंगे। अब देखना है कि कांग्रेस और बीजेपी के साथ ही टीकमगढ़ विधानसभा से समाजवादी पार्टी भी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरी है। त्रिकोणीय संघर्ष के बनें आसार बनते नज़र आ रहे हैं बही अन्य प्रत्यासी भी जनता पास पहुंच कर लगातर जनसंपर्क कर रहे हैं और अपनी योजना गिना रहे हैं