अगली बैठक के लिए 27 जुलाई को होगा ग्राम पंचायत भवन में एजेंडा जारी
डिप्टी ब्यूरो चीफ सलमान खान
रामपुर स्वार क्षेत्र के ग्राम पंचायत किशनपुर मौलागढ़ मे ग्राम प्रधान के प्रस्ताव को लेकर आहुत हुई बैठक में सदस्यों के उपस्थित न होने पर सहायक विकास अधिकारी ने बैठक को स्थगित कर दिया और अगली बैठक के लिए 27 जुलाई को ग्राम पंचायत भवन में एजेंडा जारी होगा। स्वार विकास खंण्ड़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत किशनपुर मौलागढ़ में ग्राम प्रधान इकबाल अंसारी द्वारा विकास कार्यों में धांधली किए जाने पर प्रशासन ने उसके अधिकार सीज कर दिए थे इसके बाद जिला अधिकारी ने खंण्ड विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत में बैठक आयोजित कर तीन सदस्य कमेटी गठित करने के निर्देश दिए थे मंगलवार को सहायक विकास अधिकारी पुलिस बल के साथ ग्राम पंचायत किशनपुर मौलागढ़ पहुंचे जहां ग्राम पंचायत समिति को लेकर बैठक आयोजित की गई बैठक में 11 सदस्यों को एजेंडा जारी कर बुलाया गया था लेकिन बैठक में मात्र 6 सदस्य ही उपस्थित रहे जबकि समिति के लिए आठ सदस्यों का बैठक में होना अनिवार्य था जिस पर काफी देर इंतजार किए जाने के बाद कोई भी अन्य सदस्य नहीं आने पर सहायक ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार ने बैठक को स्थगित कर दिया समिति की अगली बैठक 27 जुलाई को करने के लिए एजेंडा जारी कर दिया गया है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी धर्मा नन्द, ग्राम पंचायत अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह, मसवासी चौकी इंचार्ज राहुल गंगवार मय पुलिस फोर्स और रोजगार सेवक टीकाराम मौजूद रहे।