श्री रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश सहसंयोजक  फरीद साबरी के नेतृत्व में  करेली मस्तान मार्केट में बैठक संपन हुई–  अभिषेक गुप्ता 

श्री रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश सहसंयोजक  फरीद साबरी के नेतृत्व में  करेली मस्तान मार्केट में बैठक संपन हुई–  अभिषेक गुप्ता 

 इस बैठक में मुस्लिम समाज के काफी लोगों ने हिस्सा लिया और  अपील की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने घरों में  दीप जलाकर  प्रार्थना करेंगे हम सब एक थे एक हैं और एक रहेंगे क्योंकि भारत अब एक सूत्र में बांधने और हम सब मिलकर एक राष्ट्र एक झंडा एक भारत के साथ जोड़ने जा रहे हैं  हम सब के राम राम मे हम सब हम सभी लोगों को  किसी के बहकावे में नहीं आना है कुछ कट्टरता वादी लोग  भ्रमित करेंगे हमें उनकी बातों को दरकिनार  कर अपने-अपने घरों में दीप प्रचलित करेंगे और उसे दिन को हम सब मुस्लिम समाज के लोग एक होकर दिवाली उत्सव  के रूप में मनाएंगे  उपस्थिति में शकील सलमानी वाकिम अहमद जिला संयोजक मोहम्मद विपिन सोनकर मुस्लिम हबीबी मोहम्मद नजर आदि लोग उपस्थित रहे

Share