व्यापारी की जमीन कब्जा करने और JCB पर हमला कर गोली चलाने वाले भू माफियाओं पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया

दिनेश कुमार

जिला प्रशासन द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत लिखा गया गंभीर धाराओं में मुकदमा जल्द होंगे दबंग भू माफिया सलाखों के पीछेसारा मामला गंगाघाट कोतवाली अंतर्गत जाजमऊ चौकी क्षेत्र का है जहां बीते दिनों कानपुर निवासी एक व्यापारी अपनी जमीन पर बंदेश करते हुए लेबर मिस्त्री से JCB द्वारा पिलर लगवा रहा था।।तभी अचानक एकजुट होकर उसी चौकी क्षेत्र व अन्य इलाके के दबंगों ने व्यापारी पर हमला बोल दिया और अवैध हथियार से फायरिंग झोंक दीगनीमत रही कि व्यापारी ने अपनी जान बचा ली और गोली JCB पर जा लगी।। जिसमें उन्नाव एसपी महोदय द्वारा आदेशानुसार गहनता से जांच करने के पश्चात पीड़ित की शिकायत पर दबंग भू माफियाओं पर कोतवाली गंगाघाट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक उक्त दबंगों पर पहले से भी गंभीर धाराओं में अलग– अलग घटनाओं को अंजाम देने के लिए कई मुकदमे पंजीकृत है

Share