वरिष्ठ समाजसेवी पंडित बृज पुंज बनवायेंगे पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का कार्यालय — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

वरिष्ठ समाजसेवी पंडित बृज पुंज बनवायेंगे पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का कार्यालय — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

 — नई दिल्ली के हरिनगर निवासी हैं पंडित बृज पुंज।

आर के पाण्डेय, दि ग्राम टुडे, नई दिल्ली। 1 ईंट 1 रूपये के  जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के कार्यालय का निर्माण नई दिल्ली के वरिष्ठ समाजसेवी पंडित बृज पुंज द्वारा बनवाया जाएगा।

    जानकारी के अनुसार पंडित बृज पुंज पीडब्ल्यूएस शिक्षालय से लंबे समय से जुडे़ हुए हैं तथा वह इसके राष्ट्रीय टीम में वरिष्ठ मार्गदर्शक के रूप में हैं। निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए समर्पित पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के कार्यालय का निर्माण पंडित बृज पुंज द्वारा कराया जाएगा।

Share