राम भक्तों का बलिदान व्यर्थ नहीं गया (राजेंद्र मिश्रा)
रामलाल के दर्शन हेतु 12 मार्च को जाएगा प्रयागराज महानगर का दल अयोध्या — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल
श्री राम मंदिर दर्शन यात्रा अभियान को लेकर भाजपा महानगर कार्यालय सिविल लाइन में बैठक आयोजित की गई इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण राम भक्तों के बलिदान का प्रतीक है और उनका बलिदान व्यर्थ नहीं गया और उन्होंने गुलामी का प्रतीक बाबरी ढांचा को गिरकर राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था और कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं हम सभी ने राम मंदिर को बनते हुए देखा है और प्राण प्रतिष्ठा होते हुए देखा है और कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने श्री राम जन्मभूमि का मंदिर का निर्माण कर देश के करोड़ों राम भक्तों के आस्था और विश्वास को और कायम किया है उनके सपनों को पूरा किया है उन्होंने आगे कहा कि 12 मार्च को प्रयागराज महानगर के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी रामलला का दर्शन करने अयोध्या प्रस्थान करेंगे जिसकी तैयारी संगठनात्मक स्तर पर की जा रही है
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता नागेंद्र जी, पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे,रणजीत सिंह, ज्ञानेश्वर शुक्ला,ने अपने सुझाव दिया
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने जानकारी दी प्रयागराज महानगर के सभी 1216 बूथों से लगभग 6080 कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी रामलला का दर्शन करने अयोध्या जाएंगे जिसका रजिस्ट्रेशन 15 फरवरी तक किया जाएगा और रजिस्ट्रेशन के अनुसार बस से जाने की व्यवस्था की जाएगी
बैठक का संचालन पार्षद ओपी द्विवेदी ने किया
बैठक में प्रमुख रूप से कुंज बिहारी मिश्रा ,देवेश सिंह, वरुण केसरवानी रमेश पासी,राजू पाठक, नवीन शुक्ला, प्रशांत शुक्ला, राजेश सिंह पटेल, प्रमोद मोदी, संजय गुप्ता, गिरिजेश मिश्रा,राजन शुक्ला, एवं महानगर की मंडल के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे