मासिक महाआरती में सदस्यों को दी गयी सिध्दाश्रम पत्रिका

टहरौली- हर माह कि भाति चतुर्थ रविवार को तहसील टहरौली में मासिक महाआरती का क्रम दिनांक 26/05/24 को समय सुबह 11 बजे रखा गया मासिक महाआरती के बाद भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा झांसी के जिलाअध्यक्ष उजेन्द्र पटेल जी के द्वारा सिध्दाश्रम पत्रिका के सदस्यों को अप्रैल माह वर्ष 2024 कि सिध्दाश्रम पत्रिका उनके हस्ताक्षर और एक फोटो खीचवाकर दी गयी अप्रैल माह कि सिध्दाश्रम पत्रिका प्राप्त करने वालो के नाम इस प्रकार हैं बहन रामश्री पटेल टीमप्रमुख नोटा, जयहिंद बेरबई, स्वामी कुशवाहा टीमप्रमुख वमानुआ, मुकेश विश्वर्कमा डुरबई, रविन्द्र डुरबई, भोगीलाल कुशवाहा वमानुआ, रविन्द्र पटेल उप कोषाध्यक्ष तहसील टहरौली, भरत झा डुरबई, रामेश्वर राजपूत टीमप्रमुख कुम्मारिया जी, मंगल श्रीवास डुरबई, राजेन्द्र पटेल टीमप्रमुख धवारी/ तहसील कोषाध्यक्ष तहसील टहरौली, मनोहर पटेल उप संगठन मंत्री तहसील टहरौली, नेपाल पटेल टीमप्रमुख हाटी, रघुवीर टहरौली,परमलाल कुशवाहा वमानुआ,पुष्पेन्द्र पटेल टीमप्रमुख इमिलिया जी, रामस्वरूप वमानुआ, चन्द्रलाल कुशवाहा जी प्रचार मंत्री तहसील टहरौली, हरिराम बैदा इन सभी लोगों ने अप्रैल माह कि सिध्दाश्रम पत्रिका भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा झांसी के जिलाअध्यक्ष उजेन्द्र पटेल जी से प्राप्त की कुछ लोग अगले माह मासिक महाआरती में नहीं आने के कारण उनके हस्ताक्षर और एक फोटो खीचवाकर उन सदस्यों को मार्च माह वर्ष 2024 कि सिध्दाश्रम पत्रिका दी गयी अभी भी कुछ टीमप्रमुख और पदाधिकारी नही ले रहे सिध्दाश्रम पत्रिका बार-बार आग्रह करने से भी नहीं ले रहे सिध्दाश्रम पत्रिका सियाराम पटेल टीमप्रमुख/सचिव तहसील टहरौली पूरनलाल कुशवाहा जी टीमप्रमुख बिजना और प्रभुदयाल टीमप्रमुख खोह यह तीन लोगों से बार बार निवेदन करने से यह अभी तक सिध्दाश्रम पत्रिका के, सदस्य नहीं बन रहे इस बार तो इस मासिक महाआरती के क्रम में यह तीनों पदाधिकारी भी अनुपस्थित रहे

मासिक महाआरती में सदस्यों को दी गयी सिध्दाश्रम पत्रिका
Share