मकान से लगभग पाच लाख कीमत की 98 पेटी अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया

kamran

September 7, 2024

  • हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट
  • दमोह मध्य
  • भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं को मिली बड़ी सफलता पटेरा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कुडई में राजा सिह लोधी पिता पर्वत सिह लोधी के घर से पकड़ा अवैध शराब का जखीरा लगभग 5 लाख रुपए की 98 पेटी अवैध शराब पटेरा थाना पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई से की गई बरामद

  • खबर मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पटेरा तहसील के पटेरा थाना अंतर्गत आने वाले कुड़ई ग्राम से जहां पर राजा सिह लोधी पिता पर्वत सिह लोधी के मकान से लगभग पाच लाख कीमत की 98 पेटी अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया आपको बता दें भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने अवैध शराब बेचने वालों पर बड़ी कार्यवाही करवाई है
  • जहां पर आज भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि एक मकान में बड़ी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई है
  • संगठन के कार्यकर्ताओं ने मकान की घेराबंदी कर दमोह एसपी को फोन लगाया दमोह पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पटेरा थाना पुलिस एवं दमोह आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम कुडई अंतर्गत आरोपी राजा सिहं लोधी पिता पर्वत सिह लोधी के मकान पर छापा मार कार्यवाही की जिसमें मकान के अंदर से लगभग 5 लाख रुपए कीमती 98 पेटी अवैध शराब बरामद हुई
  • जिसमें 24 बेटी प्लेन मसाला एवं 74 पेटी लाल मसाला शराब मकान के अंदर रखी हुई थी जैसे पटेरा थाना पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए

अवैध शराब को जप्त दिया एवं आरोपी राजा सिह लोधी के पिता पर्वत सिह लोधी को गिरफ्तार करते हुए आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया गया

Share