बिलासपुर (मानवाधिकार मीडिया) आपको बता दे कि बिलासपुर का महामाया मंदिर रतनपुर देशभर में फेमस है, मंदिर को लेकर ये आस्था है कि यहां मांगी गई मन्नत जरूर पूरी होती है, मंदिर की मान्यता को लेकर पूर्व में भी कई फिल्मी कलाकार पूजा पाठ के लिए आते रहे हैं, महामाया मंदिर में पूजा पाठ के बाद गोविंदा ने कहा कि छत्तीसगढ़िया लोग सीधे और सरल होते हैं, छत्तीसगढ़ का बस्तर पहले से ही फिल्म लोकेशन के लिए मशहूर है, छत्तीसगढ़ में फिल्मों की शूटिंग के लिए कई कलाकार यहां आते रहते हैं, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को पंसद आया बिलासपुर, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को भी बिलासपुर खूब भाया, महामाया मंदिर के दर्शन करने के बाद वो काफी खुश नजर आईं, मीडिया से बातचीत में सुनीता आहूजा ने कहा कि यहां की हरियाली मन को मोह लेती है, यहां के लोग भी भोले भाले हैं, गोविंदा जिस होटल में रुके हैं उस होटल के मालिक और उनके बेटे ने भी गोविंदा से के साथ अपनी सेल्फी ली है, बिलासपुर शहर के लोगों को जैसे ही खबर मिली कि उनके शहर में गोविंदा आकर रुके हैं तो उनकी एक झलक लेने के लिए लोग होटल के बाहर इंतजार करते नजर आए।