अवैध शस्त्र/कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
रायबरेली। थाना गुरुबक्शगंज पुलिस टीम द्वारा सूचना मिलने पर एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया जानकारी के अनुसार गुरबक्श गंज पुलिस ने बसहा बाजार में तमंचा लहराकर दहशत फैलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दे कि अभियुक्त दिनेश यादव पुत्र देशराज निवासी पूरे यदुनाथ सिंह मजरे हाजीपुर थाना गुरुबक्शगंज जनपद रायबरेली को 01 अदद तमन्चा 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ थाना क्षेत्रांतर्गत बजरंग चौराहे से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।
जिसके विरुद्ध थाना गुरुबक्शगंज पर मुकदमा अपराध संख्या-541/2023 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
थाना प्रभारी प्रवीण गौतम ने बताया कि युवक पर पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं और यह पहले भी जेल जा चुका है अभियुक्त अपराधिक प्रवृत्ति का है जिसे अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
Share