बगदाद से लेकर कर्बला, से हज उमराह के लिए रवाना हुए शहर काजी के लड़का अयूब चिस्ती

kamran

March 31, 2024

बगदाद से लेकर कर्बला, से हज उमराह के लिए रवाना हुए अयूब चिस्ती टीकमगढ़ 31 मार्च दोपहर 2 बजे बगदाद कर्बला एवं हज उमराह के लिए हुए शहर काजी के लड़का अयूब चिश्ती रवाना, शहर के सभी मुस्लिम समाज के लोगो ने नजरबाग पर जाकर अयूब चिस्ती को हार फूल की माला पहनाई और मुबारक दी बड़ी संख्या में शहर के मुस्लिम समाज के लोगो ने नजरबाग पहुंचे और वहां से रेल्वे स्टेशन और वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली के लिए अय्यूब चिश्ती को किया रवाना और दुआ लिए मुस्लिम समाज के लोगों ने अयूब चिस्ती से कहा की शहर में अमन चेन बना रहे मक्के में पहुंचकर अल्लाह से दुआ करना मदीने वाले आका को हम सब का सलाम कहना, अयूब चिस्ती के बालिद शहर काजी हाजी हाफिज याकूब ने हदीस की रोशनी में बताया की मेरे नबी पाक ने फरमाया रमजान शरीफ में उमराह करने बालो को सबाब ऐसा मिलता जैसा मेरे साथ हज किया हो, ll वहीं उन्होंने बताया की आस्ताना आलिया समदिया फफूंद शरीफ के साहब ज़ादे सैयद ग़ज़ाली मियां सैयद गुलाम हाफिज मियां और उनकी एहलिया और उनकी घर की औरते, एवं ग्वालियर, भोगनीपुर और कानपुर से उनके मुरीद जा रहे है यह सब लोग दिल्ली से एक अप्रैल को फ्लाइट से कर्बला के लिए रवाना होंगे वहां पर मोला अली के रोजे पर हाजरी देगें और बगदाद शरीफ में हुजूर गोसे आजम बड़े पीर की दरगाह पर जाएंगे फिर वहां से यह लोग मदीने के लिए रवाना होंगे , मदीना शरीफ में रुककर वहां की ईद करकर सभी 22 जायरीन मक्का के लिए रवाना होंगे ओर मक्का में उमराह करकर 20 तारीख अप्रैल को लखनऊ सभी लोगो की वापसी होगी यह सभी 22 जायरीन 1 अप्रैल को दिल्ली से रवाना होंगे, आज हाफिज याकूब के लड़के अयूब चिस्ती को स्टेशन छोड़ने मुस्लिम समाज के अब्दुल रज्जाक हबीब रायन, इसराइल खान बल्ले, सत्तार बाबा ,मोहसिन खान, पत्रकार,शहीद जग्गा , बहीद मूशा नबाब खान महबूब खान डब्बू , नफीस खान ,सहित काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे

Share