प्रयागराज

थाना बहरिया पुलिस टीम द्वारा 04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल बरामद

     थाना बहरिया पुलिस टीम द्वारा थाना बहरिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-201/23 धारा-379 भा0द0सं0 से सम्बन्धित 04 वांछित अभियुक्त 1.शिवबाबू पुत्र बैजनाथ निवासी पतुलकी थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज,  2. अखिलेश कुमार पुत्र भीमसिंह बिन्द निवासी पतुलकी थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज 3. सूरज बिन्द पुत्र अरविन्द कुमार निवासी पतुलकी थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज, 4.मोहित कुमार पुत्र राजकमल बिन्द निवासी पतुलकी थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज, को आज दिनांक 22.11.2023 को थाना बहरिया क्षेत्रान्तर्गत पतुलकी कनेहटी तिराहे के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

  1. शिवबाबू पुत्र बैजनाथ निवासी पतुलकी थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष ।
  2. अखिलेश कुमार पुत्र भीमसिंह बिन्द निवासी पतुलकी थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 21 वर्ष ।
  3. सूरज बिन्द पुत्र अरविन्द कुमार निवासी पतुलकी थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष ।
  4. मोहित कुमार पुत्र राजकमल बिन्द निवासी पतुलकी थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष ।

सम्बन्धित अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0-201/23 धारा-379/411 भा0द0सं0 थाना बहरिया, कमिश्नरेट प्रयागराज ।

बरामदगी का विवरण-
एक बोरी मे डीजल इंजन पम्पिंग सेट के पार्टस ( 1 हेड मय साइलेन्सर के, 01 पिस्टन बाडी मय डीजल टंकी मय नाजुल पम्प के, 02 पाइप पाना, 03 रिन्च पाना ,01 कम्प्रेशर रॉड, 04 रॉड बोल्ट पिस्टन बाडी व हेड को कसने वाली )

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

  1. उ0नि0 सूरज प्रसाद, थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  2. उ0नि0 विवेक कुमार यादव, थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  3. हे0का0 रामचन्द्र वर्मा, थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  4. हे0का0 मो0 मुस्लिम, थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  5. का0 मन्नू यादव, थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।
Share