प्रयागराज


दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त थाना शाहगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार

थाना शाहगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 -101/2023 धारा 376,420,120बी भा0द0वि0 थाना शाहगंज कमिश्नरेट प्रयागराज से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रोशन झा पुत्र स्व0 सुरेश झा निवासी ग्राम व पोस्ट सुसारी भाया बहेरा थाना बहेरी जनपद दरभंगा (बिहार) को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक- 22.11.2023 को स्टेशन लीडर रोड, प्रयागराज जं0 गेट नं0 3 के पास से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
रोशन झा पुत्र स्व0 सुरेश झा निवासी ग्राम व पोस्ट सुसारी भाया बहेरा थाना बहेरी जनपद दरभंगा (बिहार),उम्र करीब 36 वर्ष ।

पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 -101/2023 धारा 376,420,120बी भा0द0वि0 थाना शाहगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. नि0 मुदित राय थाना प्रभारी शाहगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
  2. हे0का0 रमेश सिंह थाना शाहगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
    3.का0 अखिलेश यादव थाना शाहगंज कमिश्ररेट प्रयागराज ।
Share