तिलक नगर भारद्धाजपुरम में पेयजल की समस्या का समाधान नलकूप का शिलान्यास
आज माननीय महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी में अल्लापुर (भारद्वाज पुरम) तिलक नगर में दो नए बड़े नलकूप एवं इंटरलॉकिंग गली का शिलान्यास किया महापौर ने क्षेत्र वासियों को बधाई देते हुए कहा काफी दिनों से पेयजल की समस्या से आज क्षेत्रवासियों को मुक्ति मिली एवं हर गली योजना के अंतर्गत गांव गांव गली गली विकसित होगा । इस अवसर पर पार्षद क्षेत्रीय विनय मिश्रा जी पार्षद उमेश मिश्रा , बी. एल त्रिपाठी , राजेश केसरवानी, देवराज सिंह ,राजेंद्र प्रसाद, तिवारी , मनोज शुक्ला , बलराम दुबे जी ज्ञानेंद्र मिश्रा मंजय त्रिपाठी , सचिन निषाद , आदि
Share