प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा नहीं है मुझसे सीनियर मेरे पीछे करते थे काम-केके श्रीवास्तव

प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा नहीं है मुझसे सीनियर मेरे पीछे करते थे काम-केके श्रीवास्तव
, भाजपा पार्टी से किया अपने आप को बंधन मुक्त,टिकट की अनदेखी कारण दिया जा रहा है बंधन मुक्त का पत्र

भाजपा पार्टी के भूतपूर्व विधायक के के श्रीवास्तव जहां कुछ दिनों पहले पार्टी पर अपना पूरा विश्वास जताते नजर आ रहे थे उन्हें पूर्ण विश्वास था कि पार्टी उन्हें इस बार उन्हे मौका अवश्य देगी लेकिन टिकट वितरण के बाद उनका नाम नहीं आया जिससे नाराज होकर उनके द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर अनदेखी के आरोप लगाते हुए पार्टी से अपने आप को बंधन मुक्त होने का पत्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को लिखा गया है बताया गया है कि उनके द्वारा पार्टी के लिए कई बार अपना योगदान दिया गया है लेकिन पार्टी द्वारा उन्हें इस बार टिकट न देकर उनके साथ अनदेखी की गई है साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा उनके कोई सीनियर नहीं है वह उनके पीछे कार्य करते थे और उनके द्वारा उन्हे इस लायक भी नहीं समझ गया अगर उनकी सर्वे रिपोर्ट खराब आई है तो जिसको टिकट दिया गया उसकी रिपोर्ट कैसी है बताएं कोई माई का लाल जिसके चलते वह अपने आप को पार्टी के सभी दायित्वों से बंधन मुक्त कर रहे इससे कयास लगाया जा सकता है कि शायद के के श्रीवास्तव किसी अन्य दल का हाथ थाम कर या निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं

Share