पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण में विशिष्ट योगदानदाता समाजसेवियों के नाम से लगेगा शिलालेख — अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण में विशिष्ट योगदानदाता समाजसेवियों के नाम से लगेगा शिलालेख — अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

— 1 ईंट 1 रुपए से शिक्षालय निर्माण। 

— समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा।

 परमशक्ति धाम, अयोध्या। 1 राष्ट्र, 1 शिक्षा, 1 व्यवस्था के अंतर्गत 1 ईंट 1 रूपये के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के शुरुआती 5 कक्ष के बन जाने की व्यवस्था और दिसंबर 2024 तक इसके सभी स्पेशल 11 कक्षा के निर्माण के बाद आगामी पावन महापर्व वसंत पंचमी, 3 फरवरी 2025 को इसके भव्य उद्घाटन के साथ 2 अप्रैल 2025 से पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के सफल संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है जिसमें इसके विशिष्ट योगदान दाताओं का नाम शिलालेख लगाने की कार्य योजना भी निर्धारित है।

    उपरोक्त के संदर्भ में पीडब्ल्यूएस प्रमुख तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष  आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि 1 ईंट 1 रूपये के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय की कार्य योजना अत्यंत विस्तृत है जिसके प्रारंभिक चरण में अभी तक व्यवस्थित 5 कक्ष के बाद दिसंबर 2024 तक आवश्यक 11 कक्ष का निर्माण करके आगामी 3 फरवरी 2025 को पावन महापर्व वसंत पंचमी पर इसका भव्य उद्घाटन करते हुए 2 अप्रैल 2025 से इसके सफल संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि 15 अगस्त 2024 तक पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण में विशिष्ट योगदानदाता समाजसेवियों के नाम को सफेद संगमरमर के पत्थर पर अंकित कराकर शिलालेख के रूप में लगाया जाएगा।

    बता दें कि पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का उद्देश्य अपने पीडब्ल्यूएस शैक्षिक महाक्रांति के ज़रिए आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बचा को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना, समाज में शत प्रतिशत साक्षरता की व्यवस्था बनाना, सामाजिक सेवा कार्य को गति प्रदान करना तथा अपने राष्ट्र भारत वर्ष को एक शिक्षित, विकसित, आत्मनिर्भर विश्वगुरु राष्ट्र बनाना है।

Share