नजर हटी दुर्घटना घटी आमने सामने टकराई यात्री बस ट्रैक्टर को बचाने से हुआ हादसा

हटा – सावधानी हटी दुर्घटना घटी की तर्ज पर दमोह हटा मुख्य मार्ग पर एक घटना क्रम सामने आया है।

हटा संवाददाता पुष्पेंद्र रैकवार

बसों में बैठे यात्री भगवान की कृपा से बाल बाल बचें

ट्रैक्टर को बचाव किया और यह बड़ा हादसा हो गया

यात्री बसें आ रही थी
और टकरा गई ऐसा बताया गया

इंदौर से पन्ना जा रही बस का हिस्सा चकनाचूर हो गया

वहीं दूसरी बस कुछ देर बाद दमोह के लिए रवाना हो गई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची
मामले की जांच कर रही है

गनीमत रही कि यह घटना बड़ा रूप नही ले पाई।

देखें खास रिपोर्ट सिर्फ मानवाधिकार मीडिया मध्यप्रदेश
सच आप तक
सच के आगे आप

नजर हटी दुर्घटना घटी आमने सामने टकराई यात्री बस ट्रैक्टर को
बचाने से हुआ हादसा

हटा – सावधानी हटी दुर्घटना घटी की तर्ज पर दमोह हटा मुख्य मार्ग पर एक घटना क्रम सामने आया है।

हटा दमोह मार्ग पर
जानकारी अनुसार मंगलवार की सुबह
ट्रैक्टर को बचाने से दो बसों में भिड़त हो गई जिससे यह हादसा हो गया।
हादसे में एक यात्री बस आगे से चकनाचूर हो गई

बसों में बैठे यात्री भगवान की कृपा से बाल बाल बचें

ट्रैक्टर को बचाव किया और यह बड़ा हादसा हो गया

यात्री बसें आ रही थी
और टकरा गई ऐसा बताया गया

इंदौर से पन्ना जा रही बस का हिस्सा चकनाचूर हो गया

वहीं दूसरी बस कुछ देर बाद दमोह के लिए रवाना हो गई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची
मामले की जांच कर रही है

गनीमत रही कि यह घटना बड़ा रूप नही ले पाई।

देखें खास रिपोर्ट सिर्फ मानवाधिकार मीडिया मध्यप्रदेश
सच आप तक
सच के आगे आप

Share