मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।

दिनांक 07.06.2024 को आवेदक सैय्यद मो0 महबूब पुत्र मो0 यासीन नि0म0नं0 550 ककरहाबा जवाहरनगर थाना कोतवाली उन्नाव द्वारा भारत सरकार दूरसंचार विभाग द्वारा जारी पोर्टल CEIR पर मोबाइल खोने की शिकायत दर्ज करायी गयी । जिस पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आवेदक का iPhone आज दिनांक 15.06.2024 को सकुशल बरामद करते हुए आवेदक को सुपुर्द किया गया । इसी क्रम में 04 अन्य एन्ड्रायड फोन भिन्न भिन्न कम्पनी के बरामद किये गये हैं जिन्हे आवेदक से सम्पर्क कर सुपुर्द किया जा रहा है ।
बरामदगी का विवरण-
iPhone मोबाइल कीमत करीब (73500/- रुपये) व अन्य एन्ड्रायड फोन कीमत लगभग 60,000/- (कुल बरामदगी 1,33,500 रु0)
कार्यवाही करने वाली टीम-
- प्र0नि0 श्री प्रमोद कुमार मिश्र थाना कोतवाली सदर उन्नाव
- कम्प्यूटर आपरेटर नीरज कुमार (CCTNS)
- का0 प्रशान्त बालियान (CCTNS)
- हे0का0 संजीव यादव