दिनांक 02.08.2024जनपद उन्नाव चार वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार।

kamran

August 2, 2024

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता टिंकू कुमार की रिपोर्ट।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मौरावा व थाना हसनगंज पुलिस द्वारा चार वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

थाना मौरावां- आज दिनांक 02.08.2024 को उ0नि0 श्री अशोक कुमार दूबे मय हमराह का0 पवन कुमार द्वारा मु0अ0सं0 135/2024 में माननीय न्यायालय न्यायिक सि0जज (जू0डि0) फास्ट ट्रैक कोर्ट उन्नाव द्वारा जारी NBW से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्तगण- 1. बाबादीन पुत्र राम गुलाम 2. राम किशुन पुत्र राम गुलाम 3. पूरन पुत्र देवी निवासीगण ग्राम उधौगंज मजरा लउवा सिंहन खेडा थाना मौरावां जनपद उन्नाव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

थाना हसनगंज- आज दिनांक 02.08.2024 को उ0नि0 श्री अनिल शर्मा मय हमराह का0 तेजवीर द्वारा मु0अ0सं0 513/08 धारा 3/25 ए एक्ट में माननीय न्यायालय A.C.J.M.- 2 उन्नाव द्वारा जारी NBW से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त विश्राम पासी पुत्र फकीरे निवासी पिछवाड़ा थाना हसनगंज जनपद उन्नाव को उसके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Share