थाना परसरामपुर पुलिस बल द्वारा अवैध मादक पदार्थ का सेवन व बिक्री करने वाले अभियुक्त के कब्जे से 210 अवैध मादक नशीली दवा बरामद करते हुए किया गया गिरफ्तार!

kamran

December 20, 2023

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

थाना परसरामपुर पुलिस बल द्वारा अवैध मादक पदार्थ का सेवन व बिक्री करने वाले अभियुक्त के कब्जे से 210 अवैध मादक नशीली दवा बरामद करते हुए किया गया गिरफ्तार!

आज दिनांक 20.12.2023 को थाना परसरामपुर अन्तर्गत चौकी घघौवा प्रभारी मय फोर्स देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति एवं तलाश वांछित अभियुक्त हेतु कोहराये में मामूर थे कि रिक्खीपुर मोड़ पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया, संदिग्ध प्रतीत होने पर जामा तलाशी ली गयी तो अभियुक्त के कब्जे से 210 नशीला अल्फ्राजोलाम गोली बरामद हुआ । नशीली गोली के सेवन व ब्रिकी करने के अपराध से अवगत कराते हुए अभियुक्त आकाश पुत्र सुकरा निवासी ढेखीयाजोली थाना ढेकीयाजोली जिला सोनीतपुर आसाम उम्र 30 वर्ष को 210 नशीला गोली अल्फ्राजोलाम के साथ रिक्खीपुर मोड़ के पास से समय 13.15 बजे गिरफ्तार किया गया। फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना परसरामपुर पर मु0अ0सं0 399/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –

  1. आकाश पुत्र सुकरा निवासी ढेखीयाजोली थाना ढेकीयाजोली जिला सोनीतपुर आसाम उम्र 30 वर्ष ।

बरामद माल का विवरण –
210 गोली नशीला अल्प्राजोलाम

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–

  1. उ0नि0 सर्वेश कुमार चौकी प्रभारी घघौवा थाना परसरामपुर जनपद बस्ती।
  2. हे0का0 राजेश यादव, का श्यामजीत यादव थाना परसरामपुर जनपद बस्ती।
Share