नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

kamran

September 24, 2023

शमसुलहक खान की रिपोर्ट 

-लड़की को सकुशल बरामद कर चाइल्ड लाइन को किया गया  सुपुर्द 

बस्ती। थाना दुबौलिया पुलिस द्वारा थाना दुबौलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 166/23 धारा 363, 366, 376 आईपीसी  व 5/6  पास्को एक्ट से संबंधित अभियुक् इंद्रजीत पुत्र मुन्नालाल निषाद निषाद निवासी बड़ा पतवारा मजरा सरखनापूरब थाना पलिया जिला लखीमपुर खीरी को को छावनी से गिरफ्तार कर न्यायालय बस्ती भेजा गया तथा किशोरी क संबंध में परिजनों को अवगत कराते हुए नियमानुसार चाइल्ड लाइन को  सुपुर्द किया गया-

 गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष दुबौलिया इंद्र भूषण सिंह,उ0नि0 श्री दलश्रृंगार गौतम थाना दुबौलिया,  कां0 दीपक राय व कां0 अमरजीत की अहम भूमिका रही। 

Share