टीकमगढ़ लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अहिरवार ने आज टीकमगढ़ वा पृथ्वीपुर विधायक के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय के निर्वाचन साखा में जाकर अपना नामांकन किया दाखिल

टीकमगढ़ लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अहिरवार ने आज टीकमगढ़ वा पृथ्वीपुर विधायक के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय के निर्वाचन साखा में जाकर अपना नामांकन किया दाखिल

टीकमगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी पंकज अहिरवार ने भरा नामांकन का फॉर्म, टीकमगढ़ लोकसभा से कांग्रेस पार्टी की युवा नेता पंकज अहिरवार को चुनावी मैदान में उतारा दिया है, आपको बता दे की पंकज अहिरवार युवा नेता हैं और क्षेत्रीय होने के साथ जनता से जमीनी स्तर से जुड़े हुए हैं आज लंबे काफिले के साथ बह कलेक्टेत पहुंचे उनका नामांकन दाखिल कराने टीकमगढ़ विधायक यादवेंद्र सिंह एवं पृथ्वीपुर विधायक नितेंद्र राठौर उनके साथ रहे उनके द्वारा कांग्रेस पार्टी की बडी जीत की बात कही इस कलेक्टैट परिसर के काफ़ी संख्या उनके समर्थक मौजूद रहे

Share