एमसीएमसी एवं व्यय कोषांग को चुनावी व्यय निगरानी को लेकर विशेष सतर्कता के दिए निर्देश
जमशेदपुर (झारखंड)। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल द्वारा विभिन्न कोषांगों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने एमसीएमसी, व्यय कोषांग व सामग्री कोषांग का निरीक्षण कर कार्य प्रगति की जानकारी ली। उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, पीडी आईटीडीए सह वरीय पदाधिकारी व्यय कोषांग श्री दीपांकर चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
एमसीएमसी कोषांग एवं व्यय कोषांग के निरीक्षण में निर्वाचन व्यय के सतत निगरानी सहित अनुश्रवण पर बल देते हुए निर्देशित किया कि व्यय लेखा का संधारण करते हुए प्रत्याशी के शैडो रजिस्टर में इंट्री करें। प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे हर चुनावी गतिविधियों पर पैनी नजर रखें, जनसभा- रैली, नुक्कड़ सभा आदि सभी आयोजनों के दौरान किए गए व्यवस्थाओं का वीडियोग्राफी करायें एवं उसके लागत का सटीक आकलन करते हुए अनुश्रवण टीम को उपलब्ध करायें। कोई भी कार्यक्रम या गतिविधि न छूटे इसका विशेष ध्यान रखें।
इसके लिए संबंधित दलों, प्रत्याशियों द्वारा कार्यक्रम की पूर्वानुमति से अवगत रहें। एमसीएमसी कोषांग, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी के साथ बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करें ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समाग्री कोषांग के निरीक्षण में कहा कि चुनाव के लिए जरूरी सभी सामग्रियों की सूची तैयार कर लें। अगर किसी सामग्री की कमी है तो इसकी सूची बनाकर निर्वाचन शाखा को सौंपे। मतदानकर्मियों के लिए जरूरी सामान की पैकेजिंग के बारे में उन्होंने जानकारी ली तथा निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।