जमशेदपुर (झारखंड) राज्य सरकार द्वारा 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने प्रखंडों मुख्यालयों में भंडारित साइकिल का वितरण अगले दो दिनों में सुनिश्चित करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया।
गौरतलब है कि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों को कल्याण विभाग द्वारा तथा सामान्य वर्ग के बच्चों को शिक्षा विभाग द्वारा साइकिल प्राप्त होता है।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर सुव्यवस्थित तरीके से साइकिल वितरण का कार्य संपादन के लिए प्रखंड कल्याण पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को विद्यालयों से समन्वय स्थापित करने तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में साइकिल वितरण सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया गया है।