घर घर से पवित्र मिट्टी व चावल कलश में किया गया एकत्रित!

kamran

September 12, 2023

*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*

*घर घर से पवित्र मिट्टी व चावल कलश में किया गया एकत्रित!*

बस्ती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत गौर मंडल के लक्ष्मी बाई नगर मिडिल स्कूल बूथ देश की राजधानी दिल्ली में बनने वाले “अमृत_वाटिका” के निमित्त  घर-घर से पवित्र मिट्टी व चावल कलश में एकत्रित किया गया। देश को एकात्मता के सूत्र में पिरोने की यह पावन यात्रा ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के भाव के साथ 140 करोड़ देश वासियों को जोड़ने का काम करेगा, इस मौके पर भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा राधेश्याम कमलापुरी, महामंत्री गौर मंडल राजेश कमलापुरी, मंडल मीडिया संयोजक अमित कमलापुरी, सहसंयोजक आकाश पांडे सेक्टर प्रभारी रवि कसौधन, बूथ अध्यक्ष मोरारजी कमलापुरी, शिव सहाय ,राज  सहित देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share