शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
गायत्री शक्ति पीठ में श्रद्धापूर्वक मनाया गया बासंती नवरात्रि!
बस्ती – बासंती नवरात्रि 9 से 17 अप्रैल 2024 तक गायत्री शक्ति पीठ के मंदिर प्रांगण में श्रद्धापूर्वक गायत्री परिवार के परिजनों भाइयो -बहनो द्वारा नित्य जप ,यज्ञ एवं सायंकाल प्रज्ञा पुराण की कथा के माध्यम से जन मानस को आत्मिक प्रगति के सूत्रों को अवगत कराया गया। गायत्री मंत्र का 24 हजार अनुष्ठान भाइयो -बहनो ने सम्पन किया | गायत्री मन्त्र का लेखन ,गायत्री चालीसा का पाठ ,दुर्गा सप्तसती का नियमित परायण परिजनों ने किया। सैकड़ो की संख्या में नित्य जप ,यज्ञ एवं सत्संग का कार्यक्रम शक्तिपीठ के मंदिर परिसर में चलता रहा।
युग साहित्य एवं पूजन सामग्री का विक्रय एवं वितरण होता रहा। 17 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से यज्ञशाला में हजारो भाइयो -बहनो द्धारा हवन पूजन का कार्यक्रम सम्पन हुआ,पंचामृत प्रसाद वितरण किये गए। रामोत्सव का कार्यक्रम ,सोहर आदि सम्पन हुए। 18 अप्रैल को पूर्णाहुति प्रातः 8 बजे यज्ञशाला में पंचकुण्डों के माध्यम से मुख्य यजमान श्याम नारायण ने सपत्नीक पूजन हवन किया।
मुख्य अतिथि सांसद हरीश दिवेदी सपत्नी उपस्तिथ होकर माँ के चरणों में श्रद्धा सुमन समर्पित किये। नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि पति अंकुर वर्मा सहयोगिओं के साथ सम्मिलित हुए | सामूहिक सहभोज (भंडारे) में सैकड़ो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगदम्बिका पांडेय,सर्वेश श्रीवास्तव,के के पांडेय,विशाल,महेश्वरानन्द,राजकुमार, शिवम,विवेकानन्द,इंद्रेश,श्रवण कुमार,मोनू,रमेश आदि सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे |