गंगा महोत्सव कार्यक्रम में किन्नर समुदाय द्वारा दिया गया स्वच्छता संदेश– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

गंगा महोत्सव कार्यक्रम में किन्नर समुदाय द्वारा दिया गया स्वच्छता संदेश– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

गंगा  महोत्सव  कार्यक्रम का अयोजन राज्य  स्वच्छ गंगा मिशन एवं  जिला गंगा समिति  प्रयागराज  के द्वारा संगम   में आयोजित किया गया है  जिसमे किन्नर समुदाय की सहभागिता से  कई कार्यक्रम  आयोजित किए l सबसे पहले नुक्कड़ नाटक तथा गंगा  स्वच्छता पद यात्रा बड़े हनुमान मन्दिर  का शुभारंभ मुख्य अतिथि किन्नर महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरी टीना मां एवम जिला गंगा समिति सचिव  महावीर कौजलगी द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया l कार्यक्रम में एसडीओ संगीता,कम्युनिकेशन यूनिट हेड  सोनालिका सिंह, जिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह , सामाजिक कार्यकर्ता नाजिम नसारी ,सिविल डिफेंस के राकेश  तिवारी व टीम, गंगा टास्क फोर्स, नगर निगम टीम , राजू भईया यूनिवर्सिटी के  छात्रों की टीम, दुकान जी  उपस्थित रही l रैली यात्रा में संगम नोज तक  प्रयागराज तक  किन्नर समुदाय की सहभागिता से सभी  को गंगा स्वच्छता के प्रति स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया गया l इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में किन्नर समुदाय द्वारा खास  गंगा स्वच्छता पर गीत प्रस्तुत कर स्वच्छता का संदेश दिया गया जिसमे मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक शेष नारायण  उपस्थित रहेl  सामाजिक कार्यकर्ता नाजिम अंसारी द्वारा सभी अतिथियो का स्वागत किया गया l मौके  पर मुख्य वन संरक्षक ने कहा नदी महोत्सव  जैसे जागरूकता कार्यक्रम गंगा के पुनरुद्धार में जनभागीदारी के महत्त्व पर प्रकाश डालता है और प्रत्येक व्यक्ति को जागरूकता के साथ प्रकृति से तालमेल बनाना होगा। इसी क्रम में टीना मां ने अपने सम्बोधन में जिला गंगा समिति को किन्नरों को समाज की मुख्य धारा में शामिल कराने के  प्रयास और उनको गंगा स्वच्छता अभियान  से जोड़ने हेतु आभार व्यक्त किया और कहा की किन्नर समुदाय गंगा स्वच्छता संदेश लोगो तक पहुंचने के आगे आएगा l डीएफओ महावीर  कौजलगी ने  किन्नर समुदाय भी देश में नए कीर्तिमान स्थापित कर सकता है। उन्हें सिर्फ समाज अवसर मिलने की जरूरत है l  कम्युनिकेशन यूनिट हेड सोनालिका ने कहा गंगा स्वच्छता प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है  और सबको प्रदूषण मुक्त करने के लिए आगे आना चाहिए l डीपीओ एशा सिंह ने नमामि गंगे अभियान में चल रहे विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत कार्य तथा कार्यक्रम का समापन गंगा स्वच्छता शपथ से किया गया l कार्यक्रम  का संचालन सुधीर सिंह ने किया lकार्यक्रम  के अयोजन में खास सहयोग एनजीओ बीओसी फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं समर्पित ट्रस्ट का रहा l

Share