महाराजगंज सदर तहसील के भटौली थाना क्षेत्र के दबौली गांव में कल बीती रात परली जलाते समय एक 70 वर्षी वृद्ध किसान की आग में झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई| किसान का नाम इंद्रासन गुप्ता था किसान की मौत के बाद जिला अधिकारी श्री अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ पुलिस और अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे | वहीं जिला अधिकारी ने पूरी घटना का जानकारी ली | जिलाधिकारी महोदय ने मृतक किसान के परिजनों को कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत ₹500000 देने की घोषणा की | मृतक इंद्रासन गुप्ता की चार बेटियां हैं| यह सब देखते हुए श्रीमान जिला अधिकारी महोदय ने मवाजे का पैसा कल ही देने का ऐलान किया| इसके बाद जिला अधिकारी महोदय ने अधिकारियों को सूचित किया कि परिवार और किसी और योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसको तुरंत लाभान्वित किया जाए | इसके साथ ही इंद्रासन गुप्ता के पार्थी शरीर कl का पोस्टमार्टम करवाया गया| और शव का का अंतिम संस्कार करने का भी जिम्मेदारी ली गई |… भटौली महाराजगंज से अख्तर अली की रिपोर्ट
