कांग्रेस पार्षदों ने सीएमओ पर लगाएं उदासीनता के आरोप, पानी की समस्या निजात के लिऐ एसडीएम से उम्मीद
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि टीकमगढ़ नगर में पानी समस्या बढ़ती जा रही है जिसके शासन प्रशासन विभिन्न प्रयास कर रहा है लेकिन समस्या हल नहीं हों पा रही है जिसको लेकर कांग्रेस पार्षदों ने पूर्व में टीकमगढ़ कलेक्टर से भी चर्चा की था टीकमगढ़ नगर पालिका के जल प्रदाय प्रभारी पार्षद अनीश खान ने बताया है कि कलेक्टर द्वारा टीकमगढ़ एसडीएम को पानी समस्या के लिए नियुक्त किया गया है साथ की बताया गया है कि नगर पालिका सीएमओ के नगर की पानी की समस्या को कोई रूचि नहीं दिखाई जा रही है जिससे परेशानी बढ़ रही हैं और आज कांग्रेस पार्षदों ने एसडीएम से मुलाकात करकर नगर में हों रही पानी की समस्या से अवगत कराया बताया गया कि नगर में कई हैंडपंप खराब हैं लेकिन उनपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इस दौरान ज्ञापन देने बालो में पार्षद अनीश खान , पार्षद हबीब राईन, पार्षद फरीद खान ,पार्षद अड्डू रजक, पार्षद मोना,पार्षद रामकुमार यादव मौजूद