कड़ाके की ठंड में आचार्य संघ विनम्र सागर जी महामुनि राज का टीकमगढ़ की पुण्य धरा पर हुआ आगमन

kamran

January 2, 2024

कड़ाके की ठंड में आचार्य संघ विनम्र सागर जी महामुनि राज का टीकमगढ़ की पुण्य धरा पर हुआ आगमन
टीकमगढ़ शहर में कोहरा और कड़ाके की ठंड में मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे आचार्य विनम्र सागर जी महा मुनिराज सत्संग का टीकमगढ की पुण्य धरा पर हुआ आगमन
अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने बताया कि शीत लहर में कोहरा और ठंड से जहां लोग इनर, स्वेटर, और मफलर में नजर आ रहे थे वहां मुनिराज दिगंबर मुद्रा में बिहार कर बानपुर से टीकमगढ़ आऐ
समस्त दिगंबर जैन समाज ने मुनि संघ की अगवानी के लिए बानपुर रोड मुक्तिधाम पर एकत्रित हुए वहां से धर्म की ध्वजा लहराते हुए गाजे बाजे ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार आगवानी करते हुए 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन बाजार मंदिर की पहुंचे जिसमें सैकड़ो की संख्या में माताएं बहने और पुरुष शामिल हुए

Share