“ऑपरेशन दृष्टि” के तहत थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत 04 सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगवाने में सहयोग करने वाले व्यक्ति को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया!

kamran

August 3, 2023

*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*

*“ऑपरेशन दृष्टि” के तहत थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत 04 सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगवाने में सहयोग करने वाले व्यक्ति को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया!*

श्रीमान्  पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय के आदेश के क्रम में ऑपरेशन दृष्टि के तहत आज दिनांक 03.08.2023 को थानाध्यक्ष लालगंज श्री जितेंद्र सिंह तथा श्री छोटेलाल सिंह चौकी प्रभारी लालगंज द्वारा प्रोत्साहित कर चौकी लालगंज क्षेत्र के श्री संदीप कुमार पुत्र श्री राम जी निवासी लालगंज बाजार थाना लालगंज जनपद बस्ती के सहयोग से चौकी क्षेत्र लालगंज में अपने दुकान पर 04 सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया जिन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित  किया गया । तथा आसपास के लोगों से अपने घर व दुकानों पर कैमरा लगवाने की अपील की गयी ।

Share