एस जे एस बछरावां के कक्षा 10 के दो छात्र/छात्राएं जनपद में रहे अव्वल

kamran

May 14, 2024

जनपद में शत प्रतिशत रहा एस. जे.एस. पब्लिक स्कूल बछरावां का परीक्षाफल

रायबरेली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज कक्षा 10 एवं कक्षा 12 का परीक्षाफल घोषित किया। जिसमें जनपद के अग्रणी शिक्षण संस्थान एस.जे.एस पब्लिक स्कूल बछरावां के छात्रों ने हर बार की तरह इस बार भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता के कीर्तिमान को स्थापित किया।

परीक्षाफल के क्रम में कक्षा 10 के दो छात्र/छात्राओं ने 98% अंकों के साथ क्रमशः अभी पटेल व शांभवी शुक्ला ने जनपद में अग्रणी स्थान बनाकर अव्वल रहे।

इसी क्रम में अरुणेंद्र प्रकाश रावत ने 97% ,अंशिका शुक्ला 96.2 % तथा प्रियांशी शुक्ला ने 96% अंक प्राप्त किए। कक्षा 10 के लगभग 25 छात्र /छात्राएं 90% से अधिक अंक पाने में सफल रहे।

कक्षा 12 विज्ञान वर्ग से लक्ष्य मिश्रा ने 96% अंक तथा वाणिज्य वर्ग से समर्थ सिंह पटेल ने 91% अंक प्राप्त कर विद्यालय के गौरव को बढ़ाया।

विद्यालय के प्रबंधक अग्रज सिंह ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की सह-प्रबंधिका डॉ. अनुश्री सिंह एवं प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा सिंह ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने जीवन में सरल एवं सहज बने रहने की व कठिन परिश्रम करने की सलाह दी।इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक/ अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

Share