एस.जे.एस पब्लिक स्कूल बछरावां में आयोजित हुई अंतर विद्यालयी खेल प्रतियोगिता

अतुल जौहरी मानवाधिकार मीडिया

खो-खो प्रतियोगिता व कबड्डी प्रतियोगिता में एस.जे.एस गुरबक्शगंज ने मारी बाजी

रायबरेली। बछरावां क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा का प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान एस.जे.एस पब्लिक स्कूल बच्चों की बेहतर शिक्षा के साथ-साथ उनके शारीरिक स्वास्थ्य,मानसिक विकास और सामाजिक योग्यता के सुधार के प्रयास में सदैव अग्रसर रहा है। इस कथन की पुष्टि करते हुए एस.जे.एस पब्लिक स्कूल,बछरावां में खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों व विद्यालय प्रबंध तंत्र समिति के द्वारा संयुक्त रूप से झंडारोहण व गुब्बारों का गुच्छा हवा में उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा सिंह द्वारा अतिथि, प्रबंधक व सह प्रबंधिका का कैप पहनाकर स्वागत किया गया।

इस प्रतियोगिता में M.L.S समूह की सभी शाखाओं में क्रमशः एस.जे.एस पब्लिक स्कूल बछरावां, लालगंज, महाराजगंज व गुरबक्शगंज के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी,वॉलीबॉल तथा खो-खो खेलों में बालक वर्ग तथा बालिका वर्ग के प्रतिभागियों ने अलग-अलग प्रतिभाग किया।

विद्यालय की सह प्रबंधिका डॉ.अनुश्री सिंह जी ने अपने संबोधन में सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल बच्चों और युवाओं के मानसिक तथा शारीरिक विकास दोनों ही के लिए अति आवश्यक है। नई पीढ़ी को किताबी ज्ञान के साथ-साथ खेलों में भी रुचि बढ़ाने की जरूरत है। साथ ही सभी टीमों के प्रतिभागियों को खेल प्रतिस्पर्धा की शपथ भी दिलाई।

कक्षा-6 में खो-खो प्रतियोगिता बालिका वर्ग में एस.जे.एस गुरबक्शगंज ने बाजी मारी तो वहीं एस.जे.एस महाराजगंज टीम उपविजेता रही । बालक वर्ग कबड्डी में भी एस.जे.एस गुरबक्शगंज विजयी रहा व एस.जे.एस महाराजगंज टीम उपविजेता रही। उसी क्रम में कक्षा-7 की कबड्डी (बालक वर्ग) की प्रतियोगिता में एस.जे.एस गुरबक्शगंज टीम ने एक बार पुनः अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए विजेता का स्थान प्राप्त किया व एस.जे.एस.महाराजगंज टीम उपविजेता रही।

बालिका वर्ग कबड्डी में एस.जे.एस महाराजगंज विजयी रहा व एस.जे.एस बछरावां टीम उपविजेता रही। कक्षा-8 वॉलीबॉल बालक वर्ग में एस.जे.एस बछरावां विजयी रहा व एस.जे.एस गुरबक्शगंज टीम उपविजेता रही। तो वहीं वॉलीबॉल बालिका वर्ग में एस.जे.एस महाराजगंज विजयी रहा व एस.जे.एस लालगंज टीम उपविजेता रही।

विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा सभी टीमों के विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक अग्रज सिंह जी ने सभी बच्चों को जीत की बधाई व उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खेलकूद बच्चों को अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की कला सिखाता है।

उन्होंने कहा कि जो नित्य खेल में हिस्सा लेते हैं उनकी अंतर्दृष्टि विलक्षण होती है। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्री अजय सिंह जी व श्री दिलीप वर्मा जी ने अपने अनुभव के आधार पर सभी प्रतियोगिताओं में बहुत ही सटीक निर्णय दिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी अध्यापक- अध्यापिकाओं के साथ-साथ छात्र- छात्राओं की भी महती भूमिका रही।

Share