उक्त को लेकर आयोग द्वारा अनुमोदन प्राप्त है, जो निम्नवत है

kamran

May 17, 2024

जमशेदपुर (झारखंड)। 09-जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अधीन पड़ने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 45-घाटशिला (अ.ज.जा.) के एक मतदान केन्द्र का भवन दुर्गम क्षेत्र में होने के कारण से स्थल परिवर्तन का प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया था।

उक्त को लेकर आयोग द्वारा अनुमोदन प्राप्त है, जो निम्नवत है-

  • विधानसभा का संख्या एवं नाम- 45-घाटशिला (अ.ज. जा.)
  • पूर्व का मतदान केन्द्र का नाम-
    92-राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बासाडेरा
  • वर्तमान मतदान केन्द्र का संख्या एवं नाम जहाँ मतदान कराये जायेंगे
    92-राजकीय मध्य विद्यालय हीरागंज

अतः उक्त मतदान केन्द्रों के सभी मतदाताओं से अपील है कि वे नये मतदान केन्द्र पर दिनांक 25.05.2024 को होने वाले मतदान के दिन मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।

Share