थाना कलवारी पुलिस द्वारा रुपये 15000/- के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया!

kamran

September 10, 2024

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

थाना कलवारी पुलिस द्वारा रुपये 15000/- के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया!

थानाध्यक्ष कलवारी मय पुलिस बल द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 296/23 धारा 363,366,376 (3) भादवि व 5/6 पोक्सो एक्ट 3(2)(5) एससी एसटी एक्ट से संबंधित अभियुक्त मंजीत पाल पुत्र राम कुबेर पाल उम्र करीब 24 वर्ष निवासी राजपुर बैरिहवा थाना कलवारी जिला बस्ती जिसपर रुपये 15000/- का इनाम घोषित किया गया था को आज दिनांक 10.09.2024 को कस्बा गायघाट थाना कलवारी जनपद बस्ती से 14:15 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के आदेशों एवं निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुऐ अन्य विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.मंजीत पाल पुत्र रामकुबेर पाल उम्र करीब 24 वर्ष निवासी राजपुर बैरिहवा थाना कलवारी जिला बस्ती।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण

  1. थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह जनपद बस्ती।
    2 . हेड कांस्टेबल राजन कुमार, कांस्टेबल विनीत यादव थाना कलवारी जनपद बस्ती ।
Share