झांसी !आज सीपरी बाजार रस बहार चौराहे पर सीपरी बाजार व्यापार महासमिति के तत्वाधान में श्रम विभाग के कैंप का आयोजन श्रम विभाग द्वारा किया गया प्रारंभ में कैंप में मुख्य अतिथि श्रम प्रवर्तन अधिकारी अरुण कुमार तिवारी एवं कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी एवं विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने दीप प्रज्वलित का शुभारंभ किया
इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, राष्ट्रीय पेंशन योजना, एवं व्यापारियों को दुकानों के लाइसेंस नवीनीकरण के बारे में अवगत कराया वह व्यापारियों से अनुरोध किया कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लें, व्यापारी नेता संजय पटवारी ने कहा कि यह कैंप व्यापारियों की सुविधाओं के लिए लगाए जा रहे हैं इस प्रकार के कैंप विभिन्न बाजारों में लगाकर व्यापारियों के बाजार में ही उन्हें इस योजना का लाभ दिलाया जाएगा ।
इस अवसर पर श्रम विभाग के अधिकारी महेंद्र सिंह यादव, पंकज नामदेव के साथ व्यापारी नेता पंकज शुक्ला, सुभाष मार्केट के अध्यक्ष दिलबाग सिंह भुसारी,मंजीत सिंह भुसारी ,प्रभु दयाल साहू,अजय चड्ढा,प्रिंस भुसारी, नाटी भुसारी ,मनीष अग्रवाल, अभिषेक सिंह ,नवीन चंगानी, दीपक भाटिया, मयंक परमार्थी, अजय तिवारी, रवि गुप्ता, मंजुल शर्मा, योगेश तिवारी, प्रकाश संगतानी ,मुकेश सेठी ,राहुल ,मोनू अग्रवाल, योगेश तिवारी, विशेष कपूर, सुरजीत भुसारी , स्टोकी भुसारी, सोनू उपाध्याय, आशु मित्तल,धीरज राजपूत, अशोक गुरबक्शनी, अकील खान, नितिन अग्रवाल ,प्रदीप अग्निहोत्री विशेष रूप से उपस्थित रहे !
संचालन सीपरी बाजार व्यापार महासमिति के अध्यक्ष अजय चड्ढा एवं आभार महामंत्री मनीष अग्रवाल ने व्यक्त किया
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।