झांसी जनपद के ब्लॉक सभागार बामौर में शुक्रवार को झांसी- जालौन- ललितपुर क्षेत्र से एमएएलसी प्रतिनिधि आर.पी. निरंजन के मुख्य आतिथ्य में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ब्लॉक बामौर अंतर्गत विभिन्न ग्रामों के ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे। बैठक के दौरान एमएलसी प्रतिनिधि रमा आर.पी. निरंजन ने ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने अपने ग्राम व क्षेत्र की विभिन्न समस्यों से उन्हें अवगत कराया। जिस पर एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करवाए जाने का आश्वासन दिया ।साथ ही उन्होंने कहा की ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जल्द ही टोल प्लाजा पर लगने वाले टोल टैक्स से निजात दिलाई जाएगी,और उन्हे टोल टैक्स नही देना पड़ेगा। इस दौरान उन्होने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से वहां उपस्थित जन प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक संख्या में भाजपा सदस्य बनाने की भी अपील की।इस मौके पर बी डी सी संघ के जिलाध्यक्ष आशीष गुर्जर सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।