गायत्री शक्तिपीठ में चुनरी यात्रा के लिए हुई बैठक

kamran

September 10, 2024

हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट

  • गायत्री शक्ति पीठ परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वर्ष, 2026 तक गाँव गाँव में युग ऋषि के विचारों को तहसील की 57 पंचायत तक पहुंचाने हेतु
  • प्रत्येक पंचायत के परिजनों के नामों की सूची की जानकारी तहसील समन्वयक जयप्रकाश नेमा ने दी।
  • अरुण पटेल संयोजक ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा संबंधी जानकारी दी।
  • इस अवसर पर परिब्राजक राम किशोर दुबे ने आगामी शारदेय नवरात्र पर्व की पंचमी पर शिव शक्ति मंदिर जवाहर वार्ड से गायत्री शक्तिपीठ मंदिर में मां गायत्री को 1100 मीटर की चुनरी चढ़ाये जाने बाबत प्रस्ताव रखा।
  • इस प्रस्ताव पर सभी गायत्री परिजनों ने अपनी सहमति व्यक्त की। डॉ सी एल नेमा ने बताया कि यह यात्रा पंचमी को शिव शक्ति मंदिर से दोप 3:00 बजे प्रारंभ होगी जो कि पेट्रोल पंप से होते हुए गायत्री शक्तिपीठ पहुंचेगी, वहां पर महा आरती भी होगी।
  • संदीप सिंह राजपूत ने सभी परिजनों से इस कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग करने की बात कही । सहयोग राशि एकत्रित करने हेतु पं मदन गोपाल दुबे एवं पं जनमेजय पांडेय को जिम्मेवारी सौपी गई ।
  • इस अवसर पर अनेकों परिजनों की उपस्थिति रही ।
Share