लखनऊ-मड़ियांव क्षेत्र के नौबस्ता इलाके में एक स्कूल टीचर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। रविवार की रात करीब 11 बजे छत पर टहलते-टहलते टीचर ने कनपटी से रिवॉल्वर सटाया और ट्रिगर दबा दिया। 25 साल के टीचर ने मौत के लिए पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर चुनी।घटना के बाद घर में परिजनों की चीख-पुकार मच गई। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने रिवॉल्वर कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के मुताबिक, मड़ियांव थाना क्षेत्र के नौबस्ता क्षेत्र में बाल निकुंज स्कूल के पास रहने वाले अभय शुक्ला (25) प्राइवेट स्कूल में टीचर थे। उनके पिता राज किशोर शुक्ला ट्रांसपोर्टर हैं। मां शांति शुक्ला, छोटा भाई सत्यम और एक बहन है।परिजनों ने बताया, कि रविवार की रात को अभय काफी देर से छत पर ही था। मकान तीन मंजिला है और सभी लोग नीचे रहते हैं। करीब 11 बजे पटाखे जैसी आवाज आई तो परिजन भागकर छत पर पहुंचे। वहां, अभय लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा था। यह देखकर मां बेहोश हो गई। वहां चीख-पुकार मच गई।
तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और टीम मौके पर पहुंची। जांच-पड़ताल के बाद रिवॉल्वर कब्जे में लिया गया। एसीपी अलीगंज ने बताया कि रात करीब 11 बजे अभय अपने घर की छत पर गया। दाहिनी कनपटी पर पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर सटाकर गोली मार ली। परिजनों ने पहुंचकर देखा तो अभय लहूलुहान पड़ा था।
तीन साल से चल रहा था डिप्रेशन का इलाज वहीं, परिजनों ने बताया कि अभय शुक्ला महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में टीचर था। बीते 3 साल से वह डिप्रेशन में चल रहा था। इसका इलाज भी कराया जा रहा था, लेकिन किसी को उम्मीद नहीं थी, कि वह सुसाइड कर लेगा।