मध्य प्रदेश के दमोह में शादी में लक्ष्य की अनोखी पहल

  • दमोह से पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट
  • शादी में लक्ष्य की अनोखी पहल
  • मां शारदा बीज भंडार के संचालक सुरेंद्र सिंह के पुत्र मनीष सिंह ग्राम सेमरा रामनगर तहसील बटियागढ़ और ग्राम महूना तहसील पथरिया की बधु शुभम कुमारी की शादी में 100 से अधिक हेलमेटो का वितरण लक्ष्य शिक्षा एंड राहत कोष फाउंडेशन द्वारा किया गया फाउंडेशन अमरपाल सिंह लोधी आईआरएस जॉइंट कमिश्नर भारत सरकार के राष्ट्रीय संरक्षण में कार्य करता है जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष जवाहरलाल बर्मा गुजरात राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट पूरन सिंह पटेल रायपुर एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ नारायण पटेल कटनी के मार्गदर्शन में लक्ष्य प्रांत प्रचारक रूपेन्द्र सिंह द्वारा हेलमेटो का वितरण किया गया
  • जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाव सिंह लोधी अध्यक्ष लोधी समाज दमोह नन्हे सिंह सहायक संचालक शिक्षा विभाग दमोह अर्जुन पटेल प्रचार मॉडल स्कूल बटियागढ़ एवं लक्ष्य टीम दमोह की उपस्थित रही।
  • हेलमेटो के वितरण के उपरांत सभी को शपथ दिलाई गई थी हम स्वयं एवं अपने परिवारजनों को बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन पर यात्रा न करेंगे न करने देंगे और यातायात के नियमों का पालन करेंगे हेलमेट वितरण लक्ष्य दमोह जिले के साथ मध्य प्रदेश में एक्सीडेंट दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु के प्रति लोगों को जागरूक करना एवं उसमें सुधार का मिशन है आने वाले समय में स्कूलों में जाकर बच्चों से भी मुलाकात कर और समाज के सभी वर्गों को साथ में लाकर जागरूकता

  • अभियान चलाएगा प्रांत प्रचारक रूपेन्द्र सिंह ने बताया कि यह मिशन कब तक चलेगा जब तक दमोह जिले का दो पहिया वाहन पर चलने वाला प्रत्येक व्यक्ति हेलमेट का प्रयोग न करने लगे चाबी बाद में यात्रा से पहले हेलमेट हाथ में?
Share