झांसी महानगर:बजरंग धर्मशाला गरौठा में संयुक्त मीडिया क्लब की मासिक बैठक सम्पन्न हुई

बजरंग धर्मशाला गरौठा में संयुक्त मीडिया क्लब की मासिक बैठक सम्पन्न हुई


झांसी।आज झांसी के गरौठा में दिनांक29/06/2025 को बजरंग धर्मशाला में संयुक्त मीडिया क्लब की एक मासिक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता संयुक्त मीडिया क्लब के तहसील अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह सेंगर उर्फ रिंकू ने की एवं बैठक के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार संयुक्त मीडिया क्लब के बुंदेलखंड संगठन मंत्री शशिकांत तिवारी मौजूदगी में मीटिंग सम्पन्न हुई इस कार्यक्रम में बोलते हुए पत्रकार वीरेंद्र सिंह यादव ने कहा की सभी पत्रकारों को एकजुट रहना चाहिए साथ ही संयुक्त मीडिया क्लब में शामिल हुए सभी पत्रकारों की प्रशंसा की वहीं पर मुख्य अतिथि ने बोलते हुए कहा कि किसी भी पत्रकार साथी की परेशानी में वह किसी भी वक्त मदद के लिए तत्पर हैं एवं कहा अगले महीने तक नवीन कार्यकारणी का गठन किया जाएगा तहसील अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह सेंगर ने कहा की संयुक्त मीडिया क्लब के किसी भी पत्रकार को कभी भी कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी इस दौरान अरविंद सिंह परिहार ने भी पत्रकारों की एकता पर बल दिया वहीं पर पत्रकार कमलाकांत शर्मा , राज बहादुर बुंदेला महेन्द्र रैकवार प्रियंका राजपूत सुनील तिवारी ने भी अपने-अपने विचार रखें कार्यक्रम का संचालन पत्रकार सलीम मंसूरी ने किया एवं सभी पत्रकार साथियों का आभार राजेंद्र सिंह बुंदेला ने करते हुए कहा कि संयुक्त मीडिया का पत्रकार ही वह किसी भी पत्रकार संघ का हो यदि उसको कभी भी किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी होती है तो हम सब उसकी मदद पत्रकारिता के नाते करने का प्रयास करेंगे इस मौके चंद्र प्रकाश द्विवेदी । विमल तिवारी राजकुमार तिवारी सुरेन्द्र तिवारी राजकुमार मिश्रा देवेंद्र गौतम दीपक यादव निर्दोष राजपूत मानवेंद्र यादव सुगर यादव प्रमोद गुप्ता मुन्ना यादव राजेश घटियारी मनोज परिहार आनंद पाठक छोटू यादव भूपेंद्र सेंगर राजू पटेल साहित संगठन के सभी पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Share