झांसी महानगर:पंचायत चुनाव को लेकर आप की सरगर्मी तेज,सरकारी स्कूल बंद करने का मुद्दा भी रहेगा निशाने पर

सरकारी स्कूल बंद करने का विरोध करेगी आप!

आगामी जिला पंचायत चुनावों को लेकर भी बनी रणनीति।

2 जुलाई को प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन!

झांसी। आज आम आदमी पार्टी, झांसी की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा बंद किए जा रहे 27000 सरकारी स्कूलों के विरोध में आगामी 2 जुलाई को होने वाले हल्ला बोल के लिए एवं आगामी जिला पंचायत चुनावों के लिए रणनीति बनाई गई।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों जानकारी देते हुए बताया कि योगी सरकार पूर्व में 26000 हजार स्कूल पहले ही बंद कर चुकी है और अब विलय करने के नाम पर 27000 स्कूलों को बंद करने की प्रक्रिया जारी कर दी गई है जिसका आम आदमी पार्टी पुरजोर विरोध करेगी और 2 जुलाई 25 को संपूर्ण उत्तर प्रदेश में किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन के अंतर्गत झांसी कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।

इसी क्रम में जिला पंचायत चुनावों को लेकर भी चर्चा हुई जिसके अंतर्गत कई साथियों को जिम्मेदारी सौंपी गई श्री अब्दुल रहमान को जिला सचिव, विष्णु सेन को जिला आई टी सेल प्रभारी, सगुन पाल सिंह को जिला मीडिया प्रभारी, जॉन पायलट को महानगर सचिव का पदभार सौंपा गया।

इस अवसर पर कुछ नए साथियों ने पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की जिनमें रवि पिथौरा, सनी अहिरवार, पंकज कुशवाहा, मोनू विश्वकर्मा एवं आशिक पाल प्रमुख रहे।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरशद खान, महानगर अध्यक्ष ग्यादीन कुशवाहा, प्रांतीय सचिव पुत्तू सिंह कुशवाहा, जिला महासचिव आशीष तिवारी, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी परवेज, महिला जिलाध्यक्ष सीमा कुशवाहा, महिला उपाध्यक्ष भाग्यलक्ष्मी अय्यर, महानगर महासचिव नीलम चौधरी, पूर्व तिरंगा शाखा प्रभारी राजकुमार राव, जिला उपाध्यक्ष तुलसीदास कुशवाहा, महानगर उपाध्यक्ष इम्तियाज खान, जिला सोशल मीडिया प्रभारी विष्णु सेन, जिला मीडिया प्रभारी सगुन पाल, पूर्व जिला महासचिव भावजीत सरना, प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ रवि बघेल, जिला सचिव अब्दुल रहमान, महानगर सचिव जॉन पायलट, महानगर उपाध्यक्ष महताब आलम, रवि पिथौरा, सनी अहिरवार, मोनू विश्वकर्मा, पंकज कुशवाहा, आशिक पाल आदि उपस्थित रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Share