न्याय की आस में आमरण अनशन 17वे दिन भी जारी।

प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप, हाईकोर्ट के आदेश का अब तक अनुपालन नहीं

नौतनवां/महराजगंज (आज): ग्राम गंगवलिया टोला करौता निवासी विक्रम पासवान पुत्र स्व. टिकोरी का न्याय की मांग को लेकर आमरण अनशन शनिवार को 17वे दिन भी जारी रहा। विक्रम अपने परिवार के साथ तहसील परिसर में अनशन पर बैठे हैं।
विक्रम का आरोप है कि गांव की एक सरकारी भूमि, जिसमें प्राथमिक विद्यालय व मुख्य सड़क भी आती है, उस पर वर्ष 2011 में ही अतिक्रमण की शिकायत की गई थी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस भूमि से कब्जा हटाने का आदेश पारित किया था, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
विक्रम ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा उस भूमि पर मकान बनवा लिया गया और लेखपाल की मिलीभगत से कब्जा कायम रखा गया। उनका कहना है कि इस मामले में उन्होंने IGRS पोर्टल पर 20 से अधिक बार शिकायतें दर्ज कीं, लेकिन हर बार केवल औपचारिक नोटिस जारी कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
विक्रम का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलता और अतिक्रमण हटाने की ठोस कार्रवाई नहीं होती, उनका अनशन जारी रहेगा। उन्होंने तहसील प्रशासन पर अतिक्रमणकारियों को संरक्षण देने और निष्क्रिय रहने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

Share