राजस्व अनुभाग हटा अंतर्गत सी.एम. हेल्पलाईन शिकायतों की उपखंड स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न

  • हटा पुष्पेंद्र रैकवार
  • दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा सी.एम. हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों की सतत निगरानी, समीक्षा एवं शिकायतों के निराकरण में प्रगति लाए जाने हेतु जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसके परिप्रेक्ष्य में अनुविभागीय अधिकारी राकेश सिंह मरकाम राजस्व हटा ने 03 जून 2025 को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की लंबित सी एम हेल्पलाईन शिकायतों की समीक्षा की गई।
  • बैठक में उपस्थित अधिकारियो को सी.एम. हेल्पलाइन के फॉलोअप भरने के संबंध में विस्तृत रूप से समझाया गया तथा निर्देशित किया गया कि लंबित शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण व संतुष्टि पूर्ण निराकरण कराए तथा ऐसी शिकायते जिन पर कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है तथा किसी तरह की कार्यवाही लंबित नहीं है अथवा हितग्राही को नियमानुसार पात्रता नहीं आती है,
  • की सूची तैयार कर फोर्स क्लोज किए जाने के प्रस्ताव प्रेषित किए जाए। बैठक में विकास खंड हटा एवं पटेरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा उनका अधीनस्थ अमला उपस्थित रहा है।
  • राजस्व विभाग अंतर्गत सी.एम हेल्पलाइन समीक्षा में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अभिषेक ताम्रकार पटवारी तहसील पटेरा की 01 वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने का आदेश दिया गया है तथा प्रभारी राजस्व निरीक्षक लुहारी गोविंद गुप्ता तथा राजस्व निरीक्षक देवडोंगरा लीलाधर अहिरवार के विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित किए जाने के प्रस्ताव कलेक्टर दमोह को प्रेषित किए गए है।
Share