रायबरेली। सदर विधायक अदिति सिंह ने शहर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर संबंधित विभागों के साथ निरीक्षण भवन में समीक्षा बैठक की। सदर विधायक ने समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि शहर में चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र गुणवत्ता व मानक के अनुरूप पूर्ण कराया जाए, जिससे जनसामान्य को उसका लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग जो भी नए विकास के कार्य स्वीकृत हुए हैं या जो स्वीकृत हेतु विभाग में भेजे गए हैं उनकी सूची उपलब्ध कराए तथा जो कार्य पूर्ण हो गए हैं उनकी भी सूची उपलब्ध कराए, जिससे उन कार्यों का निरीक्षण कराकर पुष्टि कर ली जाए।
सदर विधायक ने कहा कि जनहित के निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए और कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाए।
बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एम.पी. सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम (नगरीय) देवेंद्र कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका स्वर्ण सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।