पथरिया थाना परिषद में नवरात्रि प्रतिमा दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक पथरिया के वरिष्ठ नगरों की उपस्थिति में शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पथरिया की समस्या को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष के समक्ष विभिन्न प्रकार की समस्याओं की जानकारी बताते हुए पथरिया नगर के वरिष्ठ नागरिकों ने बताया पथरिया में ट्रक तेज गति से नागरिकों को दुर्घटनाओं का डर बना रहता है इस बैठक में पथरिया थाना प्रभारी के समक्ष ट्रक तीव्र गति से निकलने के लिए रोक लगाई जाए दुर्घटनाएं ना हो सके पथरिया थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी ने अवसासन देते हुए बताया कि प्रयास जारी रहेगा की दुर्घटनाएं ना हो सके जिससे ट्रक ड्राइवर पर कार्रवाई की जाएगी पथरिया थाना प्रभारी ने पथरिया के समस्त ऑटो चालकों को बुलाकर बैठक में चेतावनी दी है आप लोग शराब पीकर वाहन यदि चलते हैं तो आप लोगों पर कानूनी कार्रवाई चलाने कार्रवाई की जाएगी साथी आपका ऑटो दो दिन के लिए थाने के अंदर रखा जाएगा पथरिया थाना प्रभारी ने नवरात्रि प्रतिमा दशहरा पर्व के अवसर पर सभी लोगों को शांति समिति के तहत जानकारी पथरिया नगर में शांतिपूर्वक त्योहार समंजस तरीके से त्योहार मनाने का आग्रह किया शांति समिति बैठक में पथरिया नगर की वरिष्ठ नगरों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई पथरिया एसडीओपी रघुकेसरी पथरिया थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी पथरिया नायब तहसीलदार दीपमाला सींग पथरिया नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष सुंदरलाल विश्वकर्मा पथरिया पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भाजपा के नेता एवं समस्त पथरिया नगर के ऑटो चालकों एवं पथरिया के पत्रकारों की मौजूदगी में शांति समिति बैठक का आयोजन हुआ